रात साढ़े बारह बजे के बाद हाईवे का खौफनाक राज: ढाबे वाले ने बताई भूतिया औरत की कहानी
संदीप को आज घर जाने में देरी हो गई थी क्योंकि आज दिन से ही बारिश हो रही थी. आज संदीप का काम भी अच्छा ही चल रहा था, वह highway पर समोसे बेचा करता है. Sandeep ने अपने ढाबे का सारा काम निपटाकर बर्तन वगैरह साफ किए तो लगभग रात के साढ़े ग्यारह बज चुके थे.
Sandeep और उसका दोस्त Rahul दोनों एक साथ partnership में समोसे बेचा करते थे. दोनों का घर भी एक दूसरे के घर के आसपास ही था और highway से लगभग बीस किलोमीटर की दूरी पर था. संदीप के पास एक मारुती एट हंड्रेड कार थी.
दोनों उसी कार में ढाबे पर सुबह दस बजे तक आ जाते हैं और अक्सर रात को आठ या साढ़े आठ बजे तक घर के लिए निकल जाते थे. पर आज, बारिश की वजह से इन दोनों को देर हो गई थी. संदीप अपनी गाड़ी के पास गया और गाड़ी स्टार्ट करने लगा.
लेकिन गाड़ी स्टार्ट नहीं हो रही थी. सुबह से बारिश थी और अभी ठंड भी काफी थी, इसी वजह से भी गाड़ी शायद start नहीं हो रही थी. Sandeep ने कोशिश तो बहुत की लेकिन गाड़ी start होने का नाम नहीं ले रही थी. तभी Sandeep ने Rahul को धक्का मारने के लिए कहा.
Sandeep के बोलने के बाद Rahul गाड़ी से नीचे उतरा और धक्का लगाना शुरू कर दिया. थोड़ी दूर तक धक्का लगाने पर गाड़ी भी स्टार्ट हो गई. और रात के अंधेरे में दोनों घर की ओर जाने लगे. आज बारिश होने की वजह से ठंड तो थी ही, ऊपर से बाहर शीतलहर मानो जैसे जान लेने को तैयार हो.
बारिश होने के बाद ऊपर से थोड़ा-थोड़ा धुंध भी था इसलिए संदीप को ज्यादा साफ दिखाई नहीं दे रहा था. अब दोनों थोड़ा दूर ही गए होंगे कि उसी कोहरे में Sandeep को उनसे थोड़ी ही दूर सामने एक परछाई सी दिख रही थी. धुंध की वजह से ज्यादा पता नहीं चल पा रहा था.
लग रहा था जैसे कोई road पर खड़ा है लेकिन वो थोड़ा और आगे बढ़े तो headlight के उजाले में Sandeep को एक लड़की सड़क के बीचों बीच खड़ी दिखाई दी. गाड़ी बहुत ही स्पीड में थी इसलिए एकदम से तो रोक नहीं सकता था इसलिए संदीप ने खिड़की से बाहर सिर निकालकर चिल्लाते हुए कहा अरे मरना है क्या?
कहीं और मरो हमारी गाड़ी मिली थी. इतना बोलकर संदीप ने फिर से एकदम से ब्रेक मारा लेकिन संदीप ने देखा गाड़ी उस लड़की से टकरा चुकी थी और उस लड़की को रौंदते हुए कार आगे निकल गई. और उसके बाद गाड़ी में एक झटका बड़ा तेजी से लगा.
इस वजह से राहुल जो कि अब तक सो रहा था, उसकी आँख खुल गई. इससे पहले कि राहुल कुछ बोलता, उसे संदीप का चेहरा दिखा. संदीप का चेहरा इतनी ठंड में भी पसीने से तरबतर हो रखा था और वो डरा हुआ बार-बार पीछे की ओर देख रहा था.
उसको ऐसे डरे हुए देख राहुल ने संदीप से कहा संदीप क्या हो गया भाई? इतना घबराया हुआ क्यों है? राहुल की बात सुनकर संदीप ने घबराते हुए कहा कि यार वो लड़की गाड़ी के नीचे आ गई. राहुल ने संदीप की सारी बात सुनी और कहा चल गाड़ी से उतर कर देखते हैं.
इतना बोलकर दोनों गाड़ी से उतरकर बाहर सड़क पर इधर-उधर उस लड़की को ढूंढने लगे. लेकिन सड़क पर कोई भी नहीं था. पूरी सड़क सुनसान थी. वहां आस-पास पूरे में देखने के बाद राहुल ने संदीप से कहा यार तूने आज काम के बाद कुछ ज्यादा ही पी लिया है.
इसलिए तुझे वहम हुआ होगा. यहाँ तो कुछ भी नहीं है यार. संदीप ने फिर राहुल को समझाते हुए कहा नहीं यार वो यहीं थी वो लड़की. राहुल ने संदीप को पकड़ा और कहा चल गाड़ी में बैठ अब गाड़ी तेरा भाई चलाएगा. उसके बाद राहुल स्टेरिंग पर बैठ गया.
पर संदीप अभी भी गहरे सदमे में ही था. संदीप को ऐसे बैठे देख राहुल ने संदीप से कहा संदीप भाई तू आराम कर ले. इतना बोलकर राहुल ने गाड़ी आगे बढ़ा दी. अभी कुछ दूर ही गए होंगे, अब संदीप की भी बैठे-बैठे आंख लग गई.
राहुल गाड़ी चलाते हुए लगभग दो किलोमीटर ही आगे निकला होगा कि तभी राहुल ने अचानक ब्रेक मारा. अचानक ब्रेक मारने से संदीप का सर उसके आगे बड़ी जोर से टकराया और संदीप ने गुस्से में चिल्लाते हुए कहा अबे पागल हो गया है क्या? ऐसे गाड़ी चलाता है इतनी तेज ब्रेक कौन मारता है.
लेकिन राहुल को तो जैसे किसी ने थप्पड़ मार दिया हो. उसने तुरंत जवाब देते हुए कहा भाई क्या हो गया यार तेरे को? गाड़ी तो तब से चल ही रही है. मैंने कोई ब्रेक मारी नहीं. तूने कोई सपना देखा होगा. राहुल की बात सुनकर संदीप ने जैसे गाड़ी से बाहर देखा तो गाड़ी वैसे ही चली जा रही थी.
संदीप ने भी अब सोच लिया था कि उसे सोना नहीं है. घर भी अब ज्यादा दूर नहीं है. थोड़ी ही देर में पहुँच जाएंगे. गाड़ी थोड़ी ही आगे बढ़ी होगी कि कार के बोनट पर कोई चीज गिरने की बड़ी तेज आवाज़ आयी. Sandeep ने देखा कि वही लड़की है जो थोड़ी देर पहले गाड़ी के नीचे आई थी.
वो अब bonnet पर बैठे बैठे शीशे से Sandeep को मुस्कुराते हुए देख रही थी. वो लड़की बड़ी ही भयानक नजरों से Sandeep को लगातार घूर रही थी. उस लड़की को ऐसे घूरते देख Sandeep के रगों में चलता खून जम गया हो और Sandeep तुरंत चिल्लाता हुआ बोला गाड़ी रोक गाड़ी रोक भाई जल्दी जल्दी.
Rahul ने भी तुरंत break मारी और कहा क्या हुआ भाई? उसके बाद Sandeep ने सारी बात Rahul को बताई. Sandeep की सारी बात सुनने के बाद Rahul ने कहा एक काम करते है भाई चल पहले कुछ खा लेते है तब घर जाएँगे. क्योंकि अगर खाली पेट टंकी फुल हो गई होगी तो फिर ऐसा हो सकता है.
और फिर संदीप ने कहा नहीं यार खाना घर जाकर ही खाना पड़ेगा. घर वाले गुस्सा करते हैं. पर राहुल के बार-बार कहने पर संदीप भी तैयार हो गया. और वो दोनों सामने ही एक ढाबे के पास गए जो कि शायद अभी तक खुला हुआ था. राहुल ने वही गाड़ी लगाई और दोनों खाना खाने चले गए.
वहाँ जाकर राहुल ने खाना परोसने वाले से पूछा भाई साहब, हाईवे पर कुछ गड़बड़ है क्या? ढाबे वाले ने राहुल की बात का जवाब देते हुए कहा नहीं क्यों? राहुल ने अपनी बात सारी रखते हुए कहा वैसे तो हम रोज यहाँ से आते जाते है. हमारी दुकान भी थोड़ी ही आगे है हमारा भी एक ढाबा है.
लेकिन हम साढ़े आठ बजे तक रोज रात को ढाबे से निकल जाते है और आज काम थोड़ा ज्यादा था बारिश भी थी इसलिए थोड़ा time लग गया. हमने सोचा कि कुछ खा लेते हैं. इसी बहाने आपसे पता कर लेंगे कि रात में यहाँ कोई दिक्कत है क्या? मतलब मेरा दोस्त अजीब-अजीब हरकतें कर रहा है.
इस पर उस ढाबे वाले ने कहा भैया आप तो यहीं के हो आपको तो पता ही होगा आपका जब काम यहीं रोज से आना जाना है. तो राहुल ने कहा हमारा काम तो है लेकिन हम सुबह दस बजे से रात के साढ़े आठ बजे तक ही आना-जाना करते हैं और फिर ढाबा बंद कर कर अपने घर.
मगर आज देर हो गए थे तो इतनी रात को कोई दिक्कत होती है क्या? बस वही पूछ रहा हूँ. इस पर ढ़ावे वाले ने राहुल की तरफ अजीब नजरों से देखा और फिर कहा भैया आप ऐसे अकेले नहीं हो जो ऐसे सवाल पूछ रहे हो. हर रात साढ़े बारह या एक बजे के बाद जो भी यहाँ से गुजरता है.
अगर वो हमारे पास रुकता है तो ये सवाल जरूर पूछता है ये कोई नई बात नहीं है. उसने अपनी सारी बात जारी रखते हुए कहा दरसल तीन साल पहले एक car वाले ने आगे सड़क पर ही एक औरत को कुचल दिया था और car वाला वहाँ से तुरंत भाग गया था.
और ना ही उस car वाले को पकड़ा जा सका और ना ही उस औरत की मदद की जा सकी जिस वजह से वो औरत सारी रात उस रास्ते पर तड़प-तड़प कर ही दम तोड़ दी. तब से रात में कई लोगों को वो औरत यहाँ देख चुकी है. कई लोगों को वो परेशान भी करती है.
क्योंकि वो अब एक बुरी आत्मा बन चुकी है. सारी बात सुन राहुल के तो जैसे होश ही उड़ गए. उसे समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा सच भी हो सकता है. जिसके बाद उन दोनों ने तुरंत ही कुछ खाया-पिया और फिर तुरंत ही अपने घर के लिए निकल पड़े.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें