अर्बन लेजेंड या सच्ची घटना? हरियाणा के उस गाँव का रहस्य जहाँ जानवरों की बिना सिर वाली लाशें मिलती थीं
आपकी नींद खुलती है आप अपने चारों तरफ देखते हैं ये किस चीज की आवाज है आपको डर भी लग रहा है क्योंकि इससे पहले आपने कभी भी ऐसा कुछ नहीं सुना लेकिन अब ये आवाज आपको रोज सुनाई देगी.
अब है माहौल हो और आपके साथ बड़े बूढ़े बैठे हो तो कई कहानियाँ निकल के आती हैं हम लोग ऐसे ही बैठे बातें कर रहे हैं tent लगाने वाले अपने काम में लगे हुए थे.
तब बातों बातों में जिक्र हुआ और यहाँ की एक कहानी हमें पता लगी हमारे साथ एक ताऊ जी बैठे जो बचपन से ही यहीं रह रहे हैं उनकी उम्र सत्तर पचहत्तर रही होगी.
हमने उनसे वजह पूछी ऐसा क्यों ताऊ जी ने उन्नीस सौ अस्सी की ये बात है हम सारे अपने खेती बाड़ी करने वाले थे दिन भर काम किया और रात को जल्दी सो गए.
लोगों के पास जमीन तो खूब थी पर पक्के घर किसी किसी के होते थे गाँव के लोगों के पास tractor या किसी तरह की कोई machine नहीं थी तब सबके घरों में जानवर थे जैसे गाय भैंस बैल घोड़े हर कोई चार पाँच जानवरों से कम.
एक सुबह जब मैं अपने भाई के साथ खेत की तरफ निकल गया हमें खेतों के बीच कच्चे रास्ते पर एक बैल मारा पड़ा दिखा वो रास्ते के बीच में तो नहीं था खेतों की तरफ उसकी लाश पड़ी थी.
ठंड का मौसम शुरू होते ही मैं नीचे ही घाट लगा के सोने लगता हूँ daily सुबह चार बजे तक ये तो निकल जाया करता था इस time भी काफी अँधेरा होता है.
अब थोड़ा दूर हैं और जब उसके पास पहुंचे तो देखा के जहाँ पर हमने कल उस बैल की लाश पड़ी देखी थी उसी जगह से दस पंद्रह meter आगे दो सूअर मरे पड़े हैं.
ये जंगली सूअर थे जो खेतों को काफी नुकसान भी पहुँचाते हैं normal सूअर के मुकाबले काफी ज़्यादा ताकतवर भी होते हैं ये देखने से लग रहा था इन्हें बड़ी बुरी तरह से मारा गया है.
कल जब पहली बार उस बैल की लाश पड़ी देखी थी तब तो हमें डर नहीं लगा पर आज जब इन जंगली सूअरों की लाश देखी तो हम डर गए.
थोड़ी देर रुकने के बाद हम दोनों गाँव में वापस आए लोगों की दिनचर्या शुरू हो चुकी थी कोई अपने जान को चारा डाल रहा है. कोई दूध निकाल के बर्तनों में भर रहा है.
हमने बताया कि हमारे खेतों के पहले कल जहाँ उस बैल की लाश पड़ी मिली थी. आज वहाँ दो जंगली सूअरों की लाश पड़ी है. और बड़ी बुरी तरह से मारा हुआ है.
वहाँ पहुँचे तो उन्होंने भी देखा के सच में बड़ी बुरी तरह से मारा हुआ है इन्हें तो पर समझ नहीं आ रहा था ये कर कौन रहा है और इतने बड़े जानवरों को इतनी बुरी तरह से कैसे मारा है.
इस बीच लोगों का कहना था कि उन्होंने देखा है कोई लंबी सी चीज जानवरों को खींच के ले जाती है उन्होंने देखा है खेतों की तरफ जाते हुए.
आसपास के जितने भी गाँव से जानवर गायब हुए थे यहाँ पंचायत करके ये लिया गया रात को अपने घरों से कोई भी बाहर नहीं निकलेगा और जिनके पास भी पालतू जानवर है वो रात को उन्हें घरों के अंदर बाँध के रखें जब तक कुछ पता नहीं लग जाता.
सर्दियाँ काफी बढ़ चुकी थी मैं भी अब तो काफी time से अंदर ही सो रहा था। मेरा बिस्तर बाहर वाले कमरे में है और बाकी सब घर के अंदर वाले कमरे में है.
अब इस रात मैंने पहली बार घर के बाहर से किसी तरह की आवाज़ सुनी जैसे कोई किसी गाय को मार रहा है और उसे ज़बरदस्ती खींच के ले जा रहा है.
मैंने थोड़ी खिड़की खोली और देखने लगा अँधेरा था और मुझे बहुत हल्का सा दिखाई देता है एक पतला सा और लंबा सा आदमी की तरह दिखाई देने वाली कोई.
एक गाय को घसीटते हुए लेके जा रही है उसने गाय का मुँह अपने एक हाथ से बंद किया हुआ है दूसरा हाथ उसका नीचे लटक रहा है और वो उसे खींचते हुए ले के जा रहा है.
उस वक़्त ये बात मैं चाह कर भी किसी को बता नहीं पाता। इस time पर मैं घर से बाहर भी नहीं निकल सकता, मैं बस बैठा हुआ हूँ और मुझे यकी.
हमारे यहाँ से दो घर छोड़ के किसी की गाय गायब हो गयी थी मुझे लगता है रात को मैंने इन्हीं की गाय को ले जाते हुए देखा था.
आसपास कुछ और भी लोग थे उन्हें बताया कि मैंने रात को कोई आवाज सुनी थी घर से बाहर निकलने की तो हिम्मत नहीं हुई मैंने खिड़की से देखा था एक.
दिखने वाला आदमी अपने हाथ से गाय का मुँह बंद करके उसे खींचता हुआ लेके जा रहा है वो गाय चटपटा रही थी बार बार पीछे होने की कोशिश करती है पर वो ऐसे खींच के ले जा रहा था जैसे उसे कोई फर्क ही ना पड़ता हो.
जिसकी गाय गायब हुई थी उसे कहा कि जब पंचायत में बताया गया था अपने जानवरों को रात में घर के अंदर रखना तो क्यों उसे बाहर रहने दिया?
उसने कहा हमारे दिमाग से ये बात निकल गयी ये जो भी चीज थी इसने किसी इंसान को नुकसान नहीं पहुँचाया पर यहाँ से धीरे धीरे जानवर खत्म हुए जा रहे थे.
ये सिलसिला कई दिनों तक चला दिन में भी काम करने में डर लगने लगता है साथ मिलके उजाले में काम करके अँधेरा होने से पहले ही घर निकल जाते थे.
ये सारे वो urban legends हैं जो अचानक से लोगों के बीच आए कुछ घटनाएँ हुई और फिर गायब हो गए किसी को भी पता नहीं चलता ये कहाँ से आए थे और अब कहाँ चले गए.
चले गए कुछ लोगों के हिसाब से ये सब अफवाहें थी वही कुछ लोग बताते हैं ये असल में थे. पर जब भी ऐसा कोई urban legend आपके बीच आता है उनकी खबरें आती है तो लोगों के बीच एक डर का माहौल बन जाता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें